बैगन की सब्जी baigan ki sabji

 


बैगन की सब्जी baigan ki sabji 

सामग्री की आवश्यकता बैगन की सब्जी 

  • बैगन 500ग्राम
  • टमाटर 3 टमाटर 
  • नमक स्वादनुसार 
  • मिर्च 2 छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर 2छोटी चम्मच
  • हल्दी 1छोटी चम्मच
  • जीरा 1 आधी छोटी चम्मच
  • प्याज़ 4बड़ी 
  • लेसन पेस्ट 2छोटी चम्मच
  • अदरक 2छोटी चम्मच
  • हरी मिर्ची 4मिर्च 
  • गरम मसला स्वादानुसार

विधि

  • सबसे पहले बैगनो को काट लेंगे 
  • अब कड़ाई मे तेल गरम करेंगे|अच्छे से गरम होने दे गरम होने के बाद उस मे जिरा डालेंगे
  • उसके बाद प्याज़, लेसन, अदरक, हरी मिर्च,सब डालने के बाद थोड़ा भुंज लेंगे, साथ में टमाटर डाल देंगे 
  • उसके बाद सब मसाले डाल देंगे जैसे मिर्च, हल्दी, धनिया, गरम मसाला, नमक, इन सबको सब भुंज लेंगे
  •  जब तक तेल जये मसाले के ऊपर. जब तक मसाले को पकने दें, उस के बाद बैगन डाल दे
  •  10मिनट  पकने दे और फिर तैयार है आप की बैगन की सब्जी अब धनिया की पत्ती डाल के सर्ब करें

No comments

Powered by Blogger.