भंडारे की सब्जी bhandare ki sabji
bhandare ki sabji जो बहुत स्वादिष्ट लगती है खाने मे और भंडारे जैसी लगती खाने मे और आप मजा ले सकते हो घर बैठे भंडारे की सब्जी का, ये सब्जी बड़ा हो या छोटा सभी को अच्छी लगती है हम आप को सिखाते है भंडारे की सब्जी बनाना,
आवश्यक सामग्री की
- आलू 500 ग्राम
- तेल आवश्यकता अनुसार
- मिर्च 1.50 चम्मच छोटी
- हल्दी छोटी चम्मच
- धनिया 1.50 छोटी चम्मच
- जीरा 1चम्मच
- टमाटर 4
- गरम मसाला
- नमक स्वादानुसार
विधि
- सबसे पहले हम तेल गरम करेंगे
- उसके बाद जीरा डालेंगे
- उस के बाद पिसे टमाटर को डाल देंगे
- उसके बाद हम सारे मसाले डाल देंगे जैसे धनिया, हल्दी, मिर्च पीसी, गरम मसाला सभी को अच्छे से मिला लेंगे
- मसाले को पकाना है अच्छे से फिर आलू डाल देंगे 5मिनट बाद पानी डाल देंगे आवश्कता अनुसार और आप की भंडारे की सब्जी तैयार है
- आलू के छिलके ना निकले
पूड़ी के साथ खा सकते है यह रोटी के साथ मगर पूड़ी के साथ बहुत टेस्टी लगेगी
Post a Comment