वेज मोमोस Veg Momos
veg momos |
आज हम आप को सीखा रहे है वेग मोमोस बनाना है टेस्टी और स्वादिष्ट लगती है खाने में एक बार खाओ गे तो खाते चले जाओगे खाने को तो बच्चे बूढ़े सभी को पनसंद हैं हम आप को आसान तरीका बताने जा रहे है वेज मोमोज बनाने के लिए सामग्री
मोमोस के लिए
- मैदा 2 कप
- नमक हल्का सा
- तेल थोड़ा 2 चम्मच
- पानी गुंगना
- पत्ता गोबी 250ग्राम
- हरी मिर्च 2
- लेसुन 1चम्मच
- अदरक 1चम्मच
- गाजर 1\2 कप
- नमक
मोमोस की चटनी
- लाल मिर्च 5
- टमाटर 4
- अदरक 1छोटी चम्मच
- लेसन 1छोटी चम्मच
- नमक स्वादानुसार
विधि मोमोस की
- सबसे पहले हम मैदा लेंगे उस में तेल, हल्का सा नमक, गरम पानी डालकर गुंथ लेंगे और अब 1घंटे के लिए हल्का हल्का नर्म कर लेंगे
- अब हम कड़ाई लेंगे उस में तेल डालेंगे उसके बाद अदरक, लेसन डाल देंगे भुंज लेंगे हरी मिर्च, नमक, पत्ता गोबी, डाल देंगे फिर ठंडा होने के लिए रख देंगे
- चटनी के लिए
- सबसे पहले मिर्ची लेंगे उसे पानी मे रख देंगे जिसे फूल जयेगी फिर मिक्सर ग्रांड में डाल के मिर्च, लेसन, अदरक, टमाटर, नमक, पीस लेंगे और उसके बाद चटनी तल सकते हैं तलेंगे नहीं तो भी कम चल जयेगा आ
- अब हम छोटी छोटी लोई बना के उस के अंदर भरते जायेगे
- अब आप छोटी सी भागोनिया लेंगी जिस हम पानी रख देंगे और फिर उसके ऊपर हम गेंहू झनने वाली झनली लेंगे फिर उसे के ऊपर हम पिलेट रख देंगे और हम 15मिनट पका ने के लिए रख देंगे अब तैयार हैं आप के मोमोस इन्हे सर्व कीजिये
Post a Comment